संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: डीजीपी राजीव कृष्ण ने जहां सभी कमिश्नरेट में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को स्कूल कॉलेजों के आसपास घूमने वाले शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पूरी संवेदनशीलता के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत दिए गए कार्यों को पूरा किया जाए। सभी थाना पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर मातहतों की मुस्तैदी परखें और मुख्यालय को रिपोर्ट करें।
डीजीपी के निर्देशों का पालन करने के लगातार चल रहे क्रम में सरोजनीनगर थाना के अंतर्गत कृष्णानगर एसीपी विकास पांडेय के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र गहरु मिशन शक्ति अभियान 5.0 अभियान के तहत महिलाओं को मिशन शक्ति, हेल्पलाइन नंबर, साइबर हेल्पलाइन नंबर व यूपी कॉप एप की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस मौके पर एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जांच पूरी संवेदनशीलता के साथ की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की जाए। स्कूलों के आसपास छेड़खानी करने वाले मनचलों एवं शोहदों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी दी जाय या उचित कानूनी कार्यवाही की जाय।
इस मौके पर सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति, महिला मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी हरद्वारी लाल की उपस्थिति में उप निरीक्षक अंकित बालियान, एंटी रोमियो प्रभारी पूजा यादव सहित टीम पिंक पेट्रोल फॉर्स सहित पुलिसकर्मियों शामिल होकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई, और महिलाओं को स्वयं की रक्षा कैसे करे, इसकी भी जानकारी दी गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva